Beware of Fraud Packers and Packers Companies
#सस्ते से #सावधान #bewareoffrauds #packersandmovers
पैकर्स-मूवर्स बन लोगों से पैसा ऐंठ रहे हैं। गूगल पर ठगों के नंबर व अग्रवाल पैकर्स जैसी बड़ी कंपनियों की हूबहू साइट्स हैं। ठग दिल्ली-गुरुग्राम, मेवात, झुंझुनूं, आगरा से ऑपरेट करते हैं। इतने चालाक कि जयपुर के एक पूर्व कलेक्टर के पिता और हाल में जयपुर कमिश्नरेट में एक अधिकारी तक को नहीं छोड़ा।
झोटवाड़ा के एक व्यक्ति का तो 5 लाख का घरेलू सामान ले गए। फिर दो लाख मांगे। नहीं दिए तो सामान सहित गायब हो गए। भास्कर रिपोर्टर महेश ने अपनी कार बेंगलूरु में इन ठगों को दी और जयपुर मंगाई। फिर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के सहयोग से 25 दिन बाद आगरा से ढूंढ़वा ली। हालांकि बावजूद इसके शातिर ठग फरार होने में कामयाब हो गए।
भास्कर रिपोर्टर की आपबीती- कार जयपुर पहुंचाने के लिए 11 हजार रुपए की डिमांड कर 6500 रुपए में डील की, बिल भी भेजा... फिर कार छोड़ने के बदले और रुपए मांगते रहे
मुझे 26 जनवरी को गूगल पर अग्रवाल कार मूवर्स एंड पैकर्स के नाम पर एक वेबसाइट मिली। साइट पर मौजूद नंबर 7290060032 पर संपर्क किया। दीपक नामक व्यक्ति ने वॉट्सएप पर बेंगलूरु से जयपुर कार पहुंचाने के 11 हजार रुपए मांगे। फिर भाड़ा 6500 रुपए तय हुआ। 1 फरवरी को श्रवण नाम के युवक ने बेंगलूरु से कार उठाई। अपना नंबर 9306595161 दिया। तीन दिन में कार जयपुर पहुंचाने की बात कही।
अगले दिन दीपक ने ऑनलाइन भुगतान के लिए क्यूआर कोड भेज 6500 रुपए पेमेंट लिया। भुगतान रसीद भी वॉट्सएप पर भेज दी। उसी रात दीपक ने दूसरे मोबाइल नंबर 7290060032 से अग्रवाल कार मूवर्स का बिल भेज 28,620 रुपए की डिमांड कर दी। रिपोर्टर ने मना किया तो बोला कि कार तभी मिलेगी, जब पूरा पेमेंट होगा। तीन दिन पैसे नहीं दिए तो दीपक मुझे कार डंप करने और पार्ट्स बेचने की धमकी देने लगे।
- पीड़ित महेश
Regards
Anki Group Packers and Movers
G-7 The Legacy Plaza, Gwalior
Mob 9111880101
http://www.ankigroup.com/packers-movers-gwalior.html
Comments
Post a Comment